Kane Williamson Retirement: क्रिकेट के ‘जेंटलमेन’ केन विलियमसन का टी20 क्रिकेट से संन्यास, शानदार रहा करियर

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका लगा है. पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
Kane Williamson Announces Retirement from T20I Cricket

केन विलियमसन

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा झटका लगा है. पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर विलियमसम के संन्यास का ऐलान किया है. टी20 से संन्यास के बाद विलियमसन वनडे और टेस्ट में खेलते नजर आएंगे.

न्यूजीलैंड के लिए टी20 में वे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कप्तान के रूप में भी उनका रिकॉर्ड दमदार है. उन्होंने कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसका हिस्सा बनना मुझे लंबे समय से पसंद है और मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं.”

संन्यास पर कही यह बात

केन विलियमसन ने संन्यास पर कहा, “यह मेरे और टीम के लिए सही समय है. इससे टीम को सीरीज़ को आगे बढ़ाने और अपने अगले प्रमुख लक्ष्य, टी20 विश्व कप, के लिए स्पष्टता मिलती है. वहाँ बहुत सारी टी20 प्रतिभाएँ हैं और अगला दौर इन खिलाड़ियों में क्रिकेट को जगाने और उन्हें विश्व कप के लिए तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण होगा.”

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer को सिडनी अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया अब कैसी है स्टार क्रिकेटर की तबीयत

शानदार रहा उनका करियर

केन विलियमसम ने अपने शानदार टी20 करियर में खेले 93 मैचों में 33 के औसत से 2575 रन बनाए हैं. जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं. मार्टिन गप्टिल के बाद वे न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे लंबे समय तक टीम के कप्तान भी रहे. उनकी कप्तानी में कीवी टीम मे 2021 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2016-2022 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला.

ज़रूर पढ़ें