“मैं होता तो ऐसे नहीं जाने देता”, Ravi Ashwin के रिटायरमेंट पर कपिल देव ने कह दी बड़ी बात

कपिल देव ने कहा, "अश्विन अब जा चुके हैं. लेकिन मैं वहां होता, तो उन्हें इस तरह नहीं जाने देता. उनकी विदाई बेहद सम्मानजनक तरीके से करता."
Ashwin

आर अश्विन

Ravi Ashwin: भारतीय क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी के चमकते सितारे आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के तुरंत बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट के बाद 18 दिसंबर को अपने संन्यास की घोषणा की. अश्विन के संन्यास पर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अश्विन अब जा चुके हैं. लेकिन मैं वहां होता, तो उन्हें इस तरह नहीं जाने देता. उनकी विदाई बेहद सम्मानजनक तरीके से करता.”

कपिल देव की भावुक प्रतिक्रिया

कपिल देव ने हाल ही में एक प्राइवेट इवेंट के दौरान अश्विन के संन्यास पर बात की. वे अश्विन के संन्यास पर बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को इस तरह से रिटायर नहीं करना चाहिए था. कपिल ने साफ किया कि अगर वे टीम मैनेजमेंट में होते, तो अश्विन का रिटायरमेंट बड़े सम्मान और खुशी के साथ करते.

कपिल ने कहा, “अगली पीढ़ी हमेशा पिछली पीढ़ी से बेहतर होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो दुनिया आगे नहीं बढ़ पाएगी. हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर के करीब भी पहुंच पाएगा. लेकिन आज हमारे पास राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं.”

यह भी पढ़ें: “…लगातार हो रही बेइज्जती के चलते लिया संन्यास”, Ravi Ashwin के रिटायरमेंट पर पिता का बड़ा दावा

ऑस्ट्रलिया से लौटे अश्विन

अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कर दिया था कि वे सीधे भारत लौट जाएंगे. उन्होंने बुधवार को ब्रिसबेन से चेन्नई के लिए उड़ान भरी और गुरुवार, 19 दिसंबर को चेन्नई पहुंचे. चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उनकी पत्नी और बेटियों ने किया.

ज़रूर पढ़ें