घरेलू क्रिकेट…8 पारियों में 5 शतक… फिर भी Karun Nair को टीम में नहीं मिली जगह, कब जागेगा BCCI?

बीसीसीआई ने साफ किया है कि खिलाड़ियों को अब घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इसका मतलब यह है कि घरेलू क्रिकेट ही टीम में चयन का आधार होगा. लेकिन करुण नायर के मामले में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
Karun Nair

करुण नायर

Karun Nair: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. लेकिन इस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर करने, बल्लेबाज संजू सैमसन और घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले विदर्भ के कप्तान करुण नायर के ना चुने पर पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर सोशल मीडिया तक पर लोगों ने सवाल पूछे हैं. साथ ही अब यह भी कहा जाने लगा है कि करुण नायर शायद ही फिर से भारतीय टीम के लिए खेल पाएं, क्योंकि उनकी उम्र 33 साल है और ऐसे में अब उनके पास मौके बेहद कम बचे हैं.

बीसीसीआई ने साफ किया है कि खिलाड़ियों को अब घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. इसका मतलब यह है कि घरेलू क्रिकेट ही टीम में चयन का आधार होगा. लेकिन करुण नायर के मामले में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 390 के औसत से 779 रन बनाए. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह ने करुण की जमकर तारीफ की. लेकिन जब करुण नायर को भारतीय टीम में नहीं चुना गया तो हरभजन सिंह का भी गुस्सा फूट पड़ा.

ये भी पढ़ें: चुपके-चुपके गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने की शादी, बेहद खूबसूरत है उनकी पत्नी, जानें क्या करती हैं Himani Mor

भज्जी ने उठाए सवाल

हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का मतलब है जब आप फॉर्म और परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं करते हैं. खुद करुण नायर को भी टीम में चुने जाने का भरोसा था. 8 मैचों में 5 शतक के बाद भला कौन इस बात की उम्मीद नहीं लगाएगा.

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से करुण नायर को लेकर जब सवाल किया गया तो उनका कहना था, “निश्चित तौर पर करुण का प्रदर्शन असाधारण रहा है. लेकिन जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उन सभी का औसत 40+ का रहा है. सभी खिलाड़ियों को 15 लोगों की टीम में नहीं रख सकते हैं. इतना है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ या फिर फॉर्म में नहीं रहा तो करुण के नाम पर जरुर विचार किया जाएगा.”

बता दें कि करुण लगातार अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाते रहे हैं लेकिन उनकी वापसी पर अभी भी सवाल ही है. 33 साल के करुण नायर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर छा गए थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में नाबाद 303 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. लेकिन उसके बाद करुण वह फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए. इसके बाद करुण को दोबारा टीम में मौका नहीं मिला. करुण नायर ने टीम इंडिया की ओर से 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं और दो वनडे मैचों में 46 रन बनाए हैं.

ज़रूर पढ़ें