India A: करुण नायर की दमदार वापसी, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

करुण नायर ने इस मैच में 186 रनों की नाबाद पारी खेली. 8 साल बाद वापसी करते हुए नायर ने इस पारी से टीम इंडिया में वापसी की दाबेदारी ठोक दी है.
Karun Nair

करुण नायर (फोटो-ECB)

India A: कैंटरबरी के लॉरेंस ग्राउंड पर इंजिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच चार दिन का टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंडिया ए को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन रनों का पहाड़ लगा दिया. टीम ने 3 विकेट गवाकर 409 रन बना लिए हैं. करुण नायर ने इस मैच में 204 रनों की पारी खेली. 8 साल बाद वापसी करते हुए नायर ने इस पारी से टीम इंडिया में वापसी की दाबेदारी ठोक दी है.

दोहरे शतक के करीब नायर

इंडिया ए के लिए जायसवाल और ईश्वरन ओपनिंग करने उतरे. 6 ओवर में नायर क्रीज पर आए. उन्होंने एक छोर संभाल लिया. नायर ने 204 रन की दमदार पारी खेली. जिसमें 1 छक्का और 26 चौके जड़े. इस पारी के साथ ही मायर ने 20 जून से शुरु होने वाली इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज के लिए दाबेदार ठोक दी है. नायर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था. नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का पहाड़ लगा रहे हैं.

भारत की दमदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए ने 3 विकेट गवाकर 409 रन बनाए. जिसमें नायर ने 186 और जुरेल ने 82 रन की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप हुए सरफराज खान ने भी दमदार पारी खेली. सरफराड ने 92 रन की पारी खेली और अपने शतक के चूक गए. इंग्लैंड लॉयन्स के लिए जोश हल ने 2 और एडी जैक ने एक विकेट झटका.

यह भी पढ़ें: GT vs MI: एलिमिनेटर में मुंबई ने गुजरात को 20 रन से हराया, क्वालीफायर 2 में बनाई जगह!

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत ए: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार

इंग्लैंड लायंस: टॉम हैन्स, बेन मैककिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), डैन मूसली, रेहान अहमद, ज़मान अख्तर, एडवर्ड जैक, जोश हल, अजीत डेल

ज़रूर पढ़ें