‘ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी…’ निकोलस पूरन के छक्के-चौकों पर वायरल हुआ Kavya Maran का Reaction
टीम को हार के करीब जाता देख काव्या मेरन का रिएक्शन हुआ Viral
Kavya Maran Reaction: IPL 18 का हर मैच चौंकाने वाला हो रहा है. कब किसके पलड़े में जीत चली जा रही है, समझ नहीं आ रहा है. कुछ ऐसा ही हाल गुरुवार को खेले गए मैच का रहा. राजस्थान रॉयल्स को करारी हार का स्वाद चखाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को उम्मीद थी कि टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी दमदार जीत हासिल करेगी. टीम की मालकिन काव्य मारन को पूरा भरोसा था कि उनकी टीम SRH उमदा खेल खेलेगी, लेकिन हुआ इसके उल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना तो करना पड़ा. इसके साथ ही लखनऊ की टीम के एक बल्लेबाज ने काव्य से 2 साल पुराना बदला भी लिया. जिसके बाद स्टेडियम में अपनी टीम को हार के करीब जाता देख काव्या का रिएक्शन बदलता दिखा. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
निकोलस पूरन का बदला पूरा!
गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला हैदराबाद में हुआ. अपने होम ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में काव्या मारन की टीम को करारी हार मिली. LSG ने 16.1 ओवर में ही SRH के स्कोर को चेज कर लिया. SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाया था. हैदराबाद टीम की इस करारी हार का श्रेय एक ऐसे बल्लेबाज को गया जिसे कभी काव्या मारन ने ठुकरा दिया था.
ठुकराया हुआ ये बल्लेबाज अब LSG में है. जिसका नाम है निकोलस पूरन. जिनकी तूफानी पारी से हैदराबाद की टीम की मालकिन काव्या की हालत ऐसी हो गई थी जैसे कि उनका बस रोना बाकि था. अब स्टेडियम में उनके रिएक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
मुस्कुराती काव्या हुई मायूस
काव्या मारन को उम्मीद कर रही थीं कि 191 रन डिफेंड करते हुए उनके गेंदबाज दम दिखाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. निकोलस पूरन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पूरन दूसरे ओवर में बैटिंग करने के लिए उतरे और आते ही छक्के-चौकों की बारिश शुरू कर दी. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग और स्टेडियम के चारों ओर गेंद के स्टैंड में भेजते देख काव्या मारन काफी मायूस हो गईं. ऐसा लग रहा था कि उनकी आंखों से आंसू निकलना ही बस बाकी है.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill के खिलाफ मुसलमानों से AIMPLB की अपील, अलविदा की नमाज के वक्त बांधें काली पट्टी
हीरे की परख नहीं कर पाईं काव्या
साल 2019 में निकोलस पूरन ने पंजाब किंग्स की ओर से IPL में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2022 में काव्या ने उन्हें 10.75 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था. पूरन ने SRH के लिए खेलते हुए 14 मैच में 144 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए थे. मगर काव्य को हीरे की परख ना होते हुए उन्होंने 2023 के सीजन में पूरन को ठुकरा दिया. तब लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को खरीद लिया. अब उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 269 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 26 गेंद में 70 रन ठोका और अपना इंतकाम काव्या से पूरा किया है.