पूर्व क्रिकेटर Kedar Jadhav ने की राजनीतिक पारी की शुरुआत, मुंबई में बीजेपी की ली सदस्यता
केदार जाधव ने बीजेपी की सदस्यता ली
Kedar Jadhav: पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के बाद राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. आज मुंबई में पार्टी कार्यालय में केदार ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहे. जाधव ने भारतीय टीम के साथ आईपीएल में चेन्नई और आरसीबी के लिए खेला है.
बीजेपी के सदस्यता लेते हुए केदार ने कहा, “मैं छत्रपति शिवाजी को नमन करता हूं. मोदी जी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा विकास की राजनीति कर रही है. यह कहते हुए, मैं बावनकुले के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो रहा हूं.”
#WATCH | Former Indian Cricketer Kedar Jadhav joins BJP in the presence of Maharashtra minister and state BJP chief Chandrashekhar Bawankule in Mumbai. pic.twitter.com/4reAKk7F1Y
— ANI (@ANI) April 8, 2025
ऐसा रहा केदरा का क्रिकेट करियर
केदार जाधव ने 2014 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया और 2020 में आखिरी मैच खेला था. केदार ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले. वनडे में केदार ने दो शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1389 रन बनाए हैं. वहीं, 9 टी20 में 122 रन बनाए हैं. केदार को इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ 350 की रनचेज में शतक के लिए जाना जाता है. इसके साथ केदार ने आईपीएल में सीएसके, आरसीबी और दिल्ली के लिए खेला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ी, 5 मैचों में 4 हार के बाद प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल! जानें कहां हो रही चूक
केदार से पहले ये क्रिकेटर भी हुए राजनीति में शामिल
केदार जाधव से पहले भी कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे है. नवजोत सिंह सिदू, गौतम गंभीर, मोहम्मद अजुरुद्दीन, युसुफ पठान और रवींद्र जड़ेजा जैसे नाम शामिल हैं. गौतम गंभीर तो एक बार बीजेपी की ओर से लोकसभा सांसद भी रहे हैं.