ILT20 के फाइनल में कीरोन पोलार्ड और नसीम शाह के बीच हुई तीखी बहस, अंपायर ने शांत कराया मामला
कीरोन पोलार्ड और नसीम शाह के बीच हुई तीखी बह
ILT20 Final: इंटरनेशनल क्रिकेट और लीग क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड का नाम हमेशा उनके आक्रामक अंदाज और विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ने के लिए जाना जाता है. एक बार फिर मैदान पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक ILT20 लीग के फाइनल मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाह के बीच जबरदस्त तीखी नोकझोंक हुई और अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर्स के बीच आईएलटी20 लीग के चौथे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया. इसी मैच में ही टी20 क्रिकेट के दिग्गज कीरोन पोलार्ड और पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह के बीच विवाद हो गया. डेजर्ट वाइपर्स ने एमआई को 183 रन का टारगेट दिया और पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई 136 रन पर ऑलआउट हो गई और 46 रन से मैच गवा दिया.
पोलार्ड और शाह भिड़े
दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद अमीरात की रन चेज के दौरान 11वें ओवर में हुआ. जब पाकिस्तान के नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के पास आकर गुस्से में बात करने लगे. इसके बाद अंपायर ने बीच में आकर मामले को शांत काराया. इस मैच में पोलार्ड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उन्होंने 28 गेंदों में 28 रन की पारी खेली.
YOUNG KING NASEEM SHAH STARES DOWN POLLARD and SENDS HIM PACKING! REVENGE SERVED COLD 🥶#ILT20Final #NaseemShah pic.twitter.com/iNg9GeLvAL
— 𝓐𝓵𝓲𝔃𝓪 𝓜𝓪𝓵𝓲𝓴 (@Aliza_doll3) January 5, 2026
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अगर बांग्लादेश ने किया वर्ल्ड कप का बहिष्कार, तो ICC के पास हैं ये तीन ऑप्शन
एमआई अमीरात (प्लेइंग इलेवन): मुहम्मद वसीम, आंद्रे फ्लेचर, टॉम बैंटन (विकेटकीपर), तजिंदर ढिल्लों, किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाकिब अल हसन, रोमारियो शेफर्ड, अरब गुल मोमंद, अल्लाह गज़ानफ़र, मुहम्मद रोहिद खान, फज़लहक फारूकी
डेजर्ट वाइपर्स (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, मैक्स होल्डन, टॉम ब्रूस (विकेटकीपर), जेसन रॉय, सैम कुरेन (कप्तान), हसन नवाज, डैन लॉरेंस, वृत्या अरविंद, खुजैमा तनवीर, नसीम शाह, उस्मान तारिक