कौन है युवा स्पिनर Vignesh Puthur? जिसने पहले मुकाबले में ही CSK के लिए खिलाफ मचाया तहलका, MI ने ऑक्शन में लगाया था दांव
विग्नेश पुथुर और एमएस धोनी
Vignesh Puthur: चेपॉक में खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भले ही हार मिली हो, लेकिन इस मैच से उनके लिए कई पॉजिटिव निकलकर आए हैं. मुंबई ने 156 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन चेन्नई को इस लक्ष्य तक पहुंचने में अपने 6 विकेट गंवाने पड़ गए, जिनमें से तीन विकेट पहला मुकाबला खेल रहे रिस्ट स्पिनर विग्नेश पुथुर ने झटके. युवा गेंदबाज को इस प्रदर्शन के लिए महेंद्र सिंह धोनी से शाबाशी भी मिली. विग्नेश का आईपीएल खेलने का सपना पूरा होना इतना आसान नहीं था, लेकिन मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने उनके सपने को पूरा कर दिया.
30 लाख की बेस प्राइस पर खरी
दरअसल, मुंबई इंडियंस के स्काउट्स ने पुथुर को ट्रायल के लिए बुलाया और फिर बात बन गई. केरल के रहने वाले विग्नेश ने अभी तक अपने राज्य की टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उसके पहले ही उनकी झोली में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट आ गिरा, जिसे उन्होंने न केवल दोनों हाथों से भुनाया, बल्कि पहले मुकाबले में ही अपनी छाप भी छोड़ी. 30 लाख की बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था. इसके पहले, वह केरल प्रीमियर लीग में ‘अलेप्पी रिपल्स’ टीम से खेल चुके हैं. इसके बाद विग्नेश को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें: Video: धोनी के क्रीज पर आते ही दीपक चाहर ने किया स्लेज, माही ने फिर यूं दिया जवाब
चेन्नई को दिए 3 झटके
रिस्ट स्पिनर ने एकतरफा मैच जीतने की तरफ आगे बढ़ रही होम टीम को तीन झटके दिए और अपनी टीम को काफी हद तक मुकाबले में वापस ला दिया था. हालाँकि, रन कम होने के कारण चेन्नई ने आखिर में यह मैच आराम से जीत लिया. विग्नेश ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के तौर पर पहला विकेट लिया. इसके बाद शिवम दुबे को पवेलियन भेजकर उन्होंने बता दिया कि वे कितनी काबिलियत रखते हैं. दीपक हुड्डा के रूप में तीसरे विकेट के साथ विग्नेश ने अपना ड्रीम स्पेल समाप्त किया.
धोनी ने की तारीफ
आईपीएल के पहले मुकाबले में विग्नेश ने 32 रन देकर 4 विकेट झटके. टीम के साथी खिलाड़ियों ने तो विग्नेश की तारीफ की ही, चेन्नई के ‘थाला’ और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मैच खत्म होने के बाद विग्नेश से बात की और उनकी पीठ थपथपाई. बता दें कि मुंबई इंडियंस को अपना दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.