Khel Ratna: ‘नॉमिनेशन में मुझसे ‘गलती’ हुई, उसे ठीक किया जा रहा..’ Manu Bhaker बोलीं- अवॉर्ड मेरा लक्ष्य नहीं

मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपनी शानदार स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. इस शानदार प्रदर्शन के साथ, मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.
Manu Bhaker

मनु भाकर

Khel Ratna: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस युवा शूटर ने ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय खेल इतिहास में एक नया चैप्टर जोड़ा. खेल रत्न विवाद पर मनु भाकर ने कहा, ‘हो सकता है नामांकन दाखिल करने में मेरी तरफ से कोई गलती हुई हो, जिसे ठीक किया जा रहा है.’

मनु भाकर ने कही ये बात

विवाद बढ़ने पर मनु भाकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन के लिए चल रहे मुद्दे के संबंध में- मैं यह बताना चाहूंगी कि एक एथलीट के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है. पुरस्कार और मान्यता मुझे प्रेरित करती है, लेकिन मेरा लक्ष्य नहीं है. मेरा मानना ​​है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है. पुरस्कार चाहे जो भी हो, मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगा. सभी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले पर अटकलें न लगाएं.”

खेलरत्न पुरस्कार से जुड़ा विवाद

हाल ही में यह खबर सामने आई कि मनु भाकर के नाम पर इस साल के ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए चर्चा नहीं हुई. मनु के पिता ने कहा कि हमने आवेदन किया था. खेल मंत्रालय ने ये दावा किया है कि मनु भाकर में खेल रत्न अवार्ड के लिए आवेदन नहीं किया था. अभी अवार्ड के लिए फाइनल लिस्ट नहीं बनी है. और ऐसा प्रावधान है कि बिना आवेदन के भी कमेटी किसी का नाम आगे कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आईसीसी ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

ज़रूर पढ़ें