KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को किया रिलीज, BCCI के निर्देश पर बांग्लादेशी क्रिकेटर की IPL से छुट्टी
मुस्ताफिजुर रहमान
IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का आदेश दिया था. भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव और सार्वजनिक आक्रोश को देखते हुए बोर्ड ने यह सख्त कदम उठाया है. अब केकेआर ने भी बीसीसीआई के इस निर्देश का पालन करते हुए रहमान को बाहर कर दिया है.
केकेआर का आधिकारिक बयान
केकेआर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की पुष्टि की. केकेआर ने अपने बयान में कहा, “बीसीसीआई/आईपीएल ने नियामक के तौर पर केकेआर को मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है. यह प्रक्रिया उचित परामर्श और बीसीसीआई के निर्देशों के पालन के बाद पूरी की गई है. बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्ताफिजुर के स्थान पर एक रिप्लेसमेंट चुनने की अनुमति दे दी है.”
KKR Media Advisory. 🔽 pic.twitter.com/ZUZB620Uv7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
क्यों लिया गया यह फैसला?
दिसंबर 2025 की नीलामी में मुस्ताफिजुर को ₹9.20 करोड़ में खरीदे जाने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बहिष्कार की मांग उठ रही थी. कई संगठनों और नेताओं ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर सवाल उठाए थे. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया कि बोर्ड मौजूदा माहौल को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और जनभावनाओं का सम्मान करता है.