KKR vs LSG: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को दी मात, 4 रन से जीता मैच, मार्श-पूरन ने खेली दमदार पारी
मिचेल मार्श (फोटो-IPL)
KKR vs LSG: कोलकाता में खेले गए केकेआर और एलएसजी के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मैच खेला गया. लखनऊ ने रोमांचक मैच में केकेआर को 4 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने केकेआर को 239 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 7 विकेट गवाकर 234 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी. लेकिन 19 रन ही बन सके. निकोलस पूरन को 87 रन की दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
एलएसजी की धमाकेदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की. मारक्रम और मार्श ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया. मारक्रम (47), मार्श (81) और पूरन (87) की पारियों के दम पर लखनऊ ने केकेआर को 239 रनों का टारगेट दिया. केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज राणा रहे. राणा ने दो विकेट झटके.
केकेआर की कोशिश रही बेकार
बड़े रनचेज में उतरी केकेआर ने भी आतिशी शुरुआत की. सुनील नरेन और डि कॉक ने पहले ओवर से अटैक शुरु कर दिया. नरेन (30), रहाणे (61), अय्यर (45) और रिंकु सिंह ने नाबाद 38 रन की पारी खेली. लेकिन टीम ने 4 रन से मैच गवा दिया. लखनऊ के लिए शार्दुल-आकाशदीप ने 2-2 विकेट झटके.
Thorough entertainment at the Eden Gardens 🏟 🍿
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
And it's the Rishabh Pant-led @LucknowIPL that prevail in a thrilling run fest 🥳
They bag 2️⃣ crucial points with a 4️⃣-run victory over #KKR 👏
Scorecard ▶ https://t.co/3bQPKnxnJs#TATAIPL | #KKRvLSG pic.twitter.com/31clVQk1dD
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स में आया पूरन का तूफान, 21 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, नरेन को जड़ा गगनचुंबी छक्का
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान.