KKR vs LSG: शार्दुल ठाकुर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, केकेआर के खिलाफ एक ही ओवर में डाली 11 गेंदें
शार्दुल ठाकुर (फोटो-आईपीएल)
KKR vs LSG: कोलकाता में खेले गए केकेआर और एलएसजी के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मैच खेला गया. लखनऊ ने रोमांचक मैच में केकेआर को 4 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने केकेआर को 239 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए केकेआर 234 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच गवा दिया. इस मैच में लखनऊ की ओर से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 2 अहम विकेट झटके. इसके साथ ठाकुर ने एक ही ओवर में 11 गेंद डाल दी. जिससे उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
केकेआर के खिलाफ 13वें ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की शुरुआत बड़ी ही अनोखी रही. ठाकुर ने अपनी पहली 5 गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद इस ओवर में अजिंक्य रहाणे ने एक चौका जड़ा. लेकिन ठाकुर ने आखिरी गेंद पर रहाणे का विकेट झटका. ठाकुर में इस ओवर में कुल 11 गेंद फेंकी. इसके साथ वे आईपीएल के एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
11 गेंद – शार्दुल ठाकुर (LSGvsKKR, 2025)
11 गेंद – तुषार देशपांडे (CSKvsLSG, 2023)
11 गेंद – मोहम्मद सिराज (RCBvsMI, 2023)
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स में आया पूरन का तूफान, 21 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, नरेन को जड़ा गगनचुंबी छक्का
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान.