KKR vs RCB: क्रुनाल पांड्या ने फेंका ऐसा ‘बाउंसर’, देखते ही रह गए वेंकटेश अय्यर

क्रुनाल ने इस मैच में 3 विकेट झटके और किसी बल्लेबाज को जमने का मौका नहीं दिया. क्रुनाल ने वेंकटेश अय्यर का एक गेंद से चौंका दिया.
KKR vs RCB

केकेआर बनाम आरसीबी फोटो- IPL

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए हैं. केकेआर को शुरुआत तो दमाकेदा मिली थी. लेकिन क्रुनाल पांड्या की फिरकी ने ऐसा नहीं होने दिया. क्रुनाल ने इस मैच में 3 विकेट झटके और किसी बल्लेबाज को जमने का मौका नहीं दिया. क्रुनाल ने वेंकटेश अय्यर को ऐसी गेंद फेंकी जिसने सबके चौंका दिया.

क्रुनाल पांड्या जब 12वां ओवर डालने आए तो वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे. पहली गेंद ही क्रुनाल ने बाउंसर डाल दी. अंपायर ने इसे वाइड करार दिया और बाउंसर का इशारा किया. यहां गौर करने वाली बात ये है कि क्रुनाल स्पिनर हैं और आमतौर पर तेज गेंदबाज ही बाउंसर डालते हैं. उन्हें इस का फायदा भी मिला. इस गेंद से अय्यर का ध्यान भंग हुआ और अगली ही गेंद पर अपनी विकेट गवा बैठे.

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB LIVE: हेजलवुड ने केकेआर को दिया पहला झटका, डिकॉक का किया शिकार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

ज़रूर पढ़ें