KKR vs RR: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरआर को 1 रन से दी मात, पराग की कप्तानी पारी नहीं आई काम

कोलकात नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं. जिनमें से केकेआर ने 15 और आरआर ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दो मैच बेनतीजा रहे हैं.
KKR

केकेआर (फोटो-IPL)

KKR vs RR: आज कोलकाता में कोलकात नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 53वां मैच खेला गया. केकेआर ने रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर राजस्थान को 1 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ केकेआर की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने रसल की तूफानी पारी के दम पर आरआर को 207 रनों का टारगेट दिया. रनचेज में राजस्थान केवल 205 रन रन बना सकी और आखिरी गेंद पर मैच गवा दिया.

केकेआर की दमदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. ओपनर नरेन और गुरबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके. कप्तान रहाणे ने 30 और रघुवंशी ने 44 रन की पारी खेली. आखिर में आंद्र रसल ने 25 गेंदों पर 55 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. आरआर के लिए आर्चर ने किफायती गेंदबाजी की.

पराग पारी हुई बेकार

रनचेज में राजस्थान की शुरुआत खराब रही. टीम ने 8 ओवर में ही 5 विकेट गवा दिए. इसके बाद हेटमायर और पराग ने पारी को संभाला. 13वें ओवर में अली के खिलाफ लगातार 5 छक्कों के साथ टीम की वापसी करा दी. पराग ने 45 गेंदों नें 95 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 22 रन की जरूरत थी. लेकिन शुभम दुबे केवल 20 रन ही बना सके. केकेआर के लिए अली, वरुण और राणा ने 2-2 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: KKR vs RR: मोईन अली पर रियान पराग पड़े भारी, एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल

ज़रूर पढ़ें