KKR vs SRH: आज रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंन और रनरअप आमने-सामने, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों ने पिछले साल के फाइनल मुकाबले में भी एक दूसरे का सामना किया. अब दोनों की भिड़ंत और भी रोमांचक होगी. केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे और एसआरएच की कमान पैट कमिंस संभालेंगे.
KKR vs SRH

कोलकाता बनाम हैदराबाद

KKR vs SRH: आज आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में पिछले सीजन की डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगी. यह मैच शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने पिछले साल के फाइनल मुकाबले में भी एक दूसरे का सामना किया. अब दोनों की भिड़ंत और भी रोमांचक होगी. केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे और एसआरएच की कमान पैट कमिंस संभालेंगे. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले हार के आ रही है. इसलिए इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन.

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं. जिनमें से केकेआर ने 19 और एसआरएच ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों से साफ है कि केकेआर का हैदराबाद के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 4 मैंचों में केकेआर को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के आउट होने पर एक्टर अरशद वारसी पर क्यों फूटा आरसीबी फैंस का गुस्सा?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

ज़रूर पढ़ें