KKR vs SRH: दोनों हाथों से गेंद फेंकता है हैदराबाद का ये गेंदबाज, उल्टे-सीधे हाथ की गेंदबाजी से रघुवंशी को फंसाया

कामिंडु मेंडिस जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में सक्षम है. एक ओवर में वे बाएं और दाएं हाथ से गेंद फेंक सकते हैं. मेंडिस ने अपनी गेंदबाजी से रघुंवशी को फंसा लिया.
Kamindu Mendis

कमिंडु मेंडिस

KKR vs SRH: आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर कोलकाता पहले बल्लेबाजी कर रही है. 15 ओवर में केकेआर ने 4 विकेट गवाकर 122 रन बना लिए हैं. आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए श्रीलंका के एक अनोखे खिलाड़ी उतरे हैं. कामिंडु मेंडिस जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में सक्षम है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहली ही ओवर में वे बाएं और दाएं हाथ से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया.

श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ने आज हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू मैच में एक विकेट झटका. मेंडिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए खतरनाक दिख रहे रघुवंशी को आउट कर दिया. उन्होंने बाएं हाथ के वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ से और दाएं हाथ के रघुवंशी को बाएं हाथ से गेंदबाजी की. मेंडिस अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: KKR vs SRH LIVE: केकेआर के चार विकेट गिरे, रघुवंशी फिफ्टी लगाकर आउट, स्कोर 120 पार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

ज़रूर पढ़ें