IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में KL Rahul का ऐतिहासिक शतक, चोट के बावजूद ऋषभ पंत ने जमाया रंग
ऋषभ पंत और केएल राहुल
IND vs ENG Third Test: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का शनिवार को तीसरा दिन है. यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल (KL Rahul) ने खेल के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ा. तीसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हुआ तो राहुल 98 रनों पर नाबाद थे और 2 रनों की जरूरत थी, जिसे राहुल ने पूरा कर लिया. केएल राहुल का ये लॉर्ड्स में दूसरा जबकि इंग्लैंड की धरती पर चौथा शतक है. हालांकि, 100 रन बनाने के तुरंत बाद ही केएल राहुल शोएब बशीर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.
पंत ने खेली 74 रनों की पारी
तीसरे दिन लंच तक भारत ने 248 रन बना लिए थे, जिसमें टीम ने एकमात्र विकेट ऋषभ पंत के रूप में गंवाया. पंत ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. चोट के बावजूद पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 2 छक्कों, 8 चौकों की मदद से 74 रन बनाए. पंत की शानदार पारी का अंत रन आउट के रूप हुआ. भारत इंग्लैंड के स्कोर से अभी 133 रन पीछे है.
16 रन बनाकर आउट हुए कप्तान गिल
दूसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अब तक सीरीज में 600 रन बना चुके टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर कॉट बिहाइंड हो गए. वोक्स ने गिल को पवेलियन भेजकर मेजबान खेमे को बड़ी राहत दिलाई. पिछले मुकाबले में गिल ने एक दोहरा शतक और एक 150+ की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स में गरमाया महौल, बॉल बदलने को लेकर अंपायर से भिड़े कप्तान गिल
इसके अलावा, भारत की तरफ से करुण नायर 40 रनों की पारी खेली. हड़बड़ी में शुरुआत करने वाले नायर ने बाद में संभलकर बल्लेबाजी की और 40 रन बनाए. स्लिप में एक शानदार कैच लेकर जो रुट ने करुण नायर की पारी का अंत किया.
बुमराह ने झटके 5 विकेट
इसके पहले, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए. रूट ने लॉर्ड्स में शतक (104) बनाया. वहीं जेमी स्मिथ (51) और कार्स ने 56 रनों की उपयोगी पारी खेलकर इंग्लैंड को 350 के पार पहुंचाया. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज-नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट झटके जबकि एक विकेट जाडेजा के खाते में गया.