IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को अलविदा कहेंगे केएल राहुल! LSG को मिल सकता है नया कप्तान

IPL 2025: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में है.
IPL 2025

केएल राहुल

IPL 2025: केएल राहुल के आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम में खेलते हुए नजर न आने की खबरों ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी LSG को अब नए IPL 2025 के लिए एक नए कप्तान की तलाश करनी होगी. इस खबर के बाद कई अफवाहें थीं कि केएल राहुल का लखनऊ टीम में क्या भविष्य होगा, लेकिन अब स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. अब बस इस पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल आईपीएल 2025 में लखनऊ की कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में है. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि नया कप्तान टीम के अंदर से होगा या मेगा ऑक्शन के माध्यम से किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बहराइच में खूनी भेड़ियों का आंतक, लोगों में ख़ौफ, हथियारबंद समर्थकों के साथ राइफल लेकर घूम रहे विधायक, VIDEO

मेगा ऑक्शन और दूसरी टीमों से खेलने की संभावना

केएल राहुल के कप्तानी से हटने के बाद संभावना है कि वह मेगा ऑक्शन में जाएंगे, जहां वह दूसरी टीमों से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. चर्चा है कि केएल राहुल RCB के लिए खेल सकते हैं, क्योंकि दीनेश कार्तिक के संन्यास के बाद RCB को एक भारतीय विकेटकीपर की तलाश है, जिसे केएल राहुल पूरा कर सकते हैं. वैसे आईपीएल 2025 में कई टीमें ऐसी हैं जिन्हें भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज की आवश्यकता है, और इस संदर्भ में राहुल एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन

केएल राहुल 2022 सीजन में 17 करोड़ रुपये के करार के साथ लखनऊ टीम से जुड़े थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 और 2023 में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. लेकिन आईपीएल 2024 का सीजन लखनऊ टीम के लिए बेहद खराब रहा, जहां टीम सातवें स्थान पर रही. इस दौरान केएल राहुल की कप्तानी पर भी सवाल उठे.

केएल राहुल के LSG के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 616 रन 51.33 के औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. वहीं, आईपीएल 2023 में वह इंजर्ड हो गए, जहां उन्होंने 9 मैचों में 274 रन 34.25 के औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से बनाए. आईपीएल 2024 में भी राहुल का प्रदर्शन ठीक रहा, उन्होंने 14 मैचों में 520 रन 37.14 के औसत और 136.13 के स्ट्राइक रेट से बनाए.

कौन होगा LSG का नया कप्तान?

अगर केएल राहुल लखनऊ से हटते हैं, तो सवाल यह उठता है कि टीम का नया कप्तान कौन होगा? आंकड़े देखें तो टीम के दो खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या और निकोलस पूरन ऐसे रहे हैं जिन्होंने राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली है. क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल 2023 में 6 मुकाबलों में कप्तानी की थी. इसी तरह, आईपीएल 2024 के एक मैच में निकोलस पूरन ने कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी. अब देखना यह होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने नए कप्तान को टीम के अंदर से चुनती है या मेगा ऑक्शन के माध्यम से नए खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपती है.

ज़रूर पढ़ें