IND vs ENG Pitch Report: तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है एजबेस्टन की पिच, जानें क्या भारत को आएगी रास

एजबेस्टन की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. खासकर, मैच के शुरुआती दिनों में यहां स्विंग और सीम की भरपूर देखने को मिलती है. सुबह के सेशन में या बादल छाए रहने पर गेंद काफी हरकत करती है.
Team India

दूसरे टेस्ट के लिए पिच

IND vs ENG: एजबेस्टन में एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज के दूसरे मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. इस मैदान पर पिच का मिजाज अक्सर मैच के नतीजे पर गहरा असर डालता है. जब टीमें एजबेस्टन में भिड़ने की तैयारी करती हैं, तो पिच की प्रकृति को समझना उनकी रणनीति का एक अहम हिस्सा बन जाता है.

कैसा होगा पिच का मिजाज?

एजबेस्टन की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. खासकर, मैच के शुरुआती दिनों में यहां स्विंग और सीम की भरपूर देखने को मिलती है. सुबह के सेशन में या बादल छाए रहने पर गेंद काफी हरकत करती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज, जो इन परिस्थितियों का फायदा उठाने में माहिर होते हैं, यहां अक्सर घातक साबित होते हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, खासकर तीसरे और चौथे दिन से, पिच का व्यवहार थोड़ा बदलने लगता है. इसमें थोड़ी टूट-फूट देखने को मिल सकती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है.

टीम इंडिया कैसी उठा सकती है फायदा

इस मैदान पर टीम इंडिया ने आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. अब खेले 8 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम 2 स्पिनरों के साथ उतरेगी. जो आखिरी के दिनों में जब पिच का मिजाज बदलेगा तो कारगर साबित हो सकते हैं. वहीं, तेज गेंजबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह खेलते नजर नहीं आएंगे. तेज गेंदबाजी की कमान सिराज और कृष्णा के हाथो में हो सकती है.

यह भी पढ़ें: अधर में टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा! BCCI को है सरकार के ग्रीन सिग्नल का इंतजार

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें