अब 5 महीने तक भारतीय जर्सी में नहीं दिखेंगे रोहित-विराट, जानें कब होगी ‘Ro-Ko’ की वापसी

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की लहर दिखाई दे रही है.
Rohit Sharma and Virat Kohli

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक बड़े बदलाव की लहर दिखाई दे रही है. फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि ‘किंग’ विराट कोहली और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अब नीली जर्सी में दोबारा मैदान पर कब नजर आएंगे, खासकर तब जब वे टी20 अंतरराष्ट्रीय का हिस्सा नहीं हैं.

दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब अगले कुछ महीनों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने टी20 से संन्यास ले लिया है, इसलिए वे आगामी टी20 सीरीज और वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. अब दोनों जून में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्यों नहीं दिखेंगे रोहित-विराट?

7 फरवरी 2026 से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने जा रहा है. हालांकि, भारतीय फैंस अपने इन दो सबसे बड़े सितारों को इस टूर्नामेंट में मिस करेंगे. रोहित और विराट ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वर्तमान में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 में युवाओं के साथ आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: राजकोट में सजेगी सितारों की महफिल! सौराष्ट्र के लिए उतरेंगे जडेजा, तो पंजाब की कमान संभाल सकते हैं शुभमन गिल

मिशन 2027 वर्ल्ड कप पर है ध्यान

रोहित और विराट का अब मुख्य लक्ष्य 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है. इसी वजह से वे अब केवल चुनिंदा वनडे सीरीज में ही नजर आएंगे. जुलाई 2026 में होने वाला इंग्लैंड दौरा ‘Ro-Ko’ के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. सीरीज के मैच एजबेस्टन (14 जुलाई), कार्डिफ (16 जुलाई) और लॉर्ड्स (19 जुलाई) में खेले जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें