PBKS vs RCB: कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, अय्यर के विकेट के बाद शेफर्ड के साथ ऐसे मनाया जश्न
कोहली और शेफर्ड
PBKS vs RCB: आज चंड़िगढ़ में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मैच खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को शुरुआत अच्छी मिली. लेकिन लगातार विकेट गिरने से पंजाब की पारी लड़खड़ा गई. इस मैच में आरसीबी के लिए पहला मैच खेल रहे रोमारियो शेफर्ड ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद विराट और शेफर्ड का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोमारियो शेफर्ड ने अपने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद कोहली और शेफर्ड का सेलिब्रेशन देखने लायक था. शेफर्ड ने कोहली को गोदी में उठा लिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अय्यर को आउट करने के लिए क्रुणाल पंड्या ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ Vaibhav Suryavanshi ही नहीं, अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर इन्होंने भी जड़े हैं छक्के
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल