Kohli की जर्सी ने मचाया धमाल, रोहित और धोनी के बैट पड़े फीके, KL Rahul ने नीलामी से जुटाए इतने करोड़

KL Rahul: विराट कोहली की साइन की हुई वर्ल्ड कप जर्सी 40 लाख रुपए में बिकी, जो इस ऑक्शन की सबसे महंगी वस्तु साबित हुई. विराट कोहली के ग्लव्स भी नीलामी में 28 लाख रुपए में बेचा गया.
Virat Kohli

विराट कोहली और रोहित शर्मा

KL Rahul: भारत में क्रिकेट को केवल एक खेल ही नहीं है, बल्कि धर्म की तरह माना जाता है. इस खेल के दीवाने फैंस अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. क्रिकेट की इसी लोकप्रियता का लाभ उठाते हुए, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने एक नेक काम करने का फैसला किया. उन्होंने जरूरतमंद बच्चों के लिए धन जुटाने के लिए एक ऑक्शन का आयोजन किया. इस ऑक्शन का नाम ‘क्रिकेट फॉर चैरिटी’ रखा गया था, जो विप्ला फाउंडेशन के लिए आयोजित किया गया था.

कोहली की जर्सी बनी मुख्य आकर्षण

इस ऑक्शन में विभिन्न क्रिकेटर्स की साइन की हुई खेल सामग्री रखी गई थी, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएम धोनी, राहुल द्रविड़, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल थे. ऑक्शन के दौरान फैंस में इन खिलाड़ियों की चीजों को खरीदने का जुनून साफ दिखाई दिया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी विराट कोहली की वर्ल्ड कप जर्सी. विराट की इस जर्सी के सामने रोहित शर्मा और एमएम धोनी के बल्ले भी फीके पड़ गए. विराट कोहली की साइन की हुई वर्ल्ड कप जर्सी 40 लाख रुपए में बिकी, जो इस ऑक्शन की सबसे महंगी वस्तु साबित हुई. विराट कोहली की इस जर्सी के अलावा उनके ग्लव्स भी नीलामी में चर्चा का विषय बने. विराट के ग्लव्स को 28 लाख रुपए में बेचा गया, जिससे यह साफ हो गया कि विराट का क्रिकेट फैंस के बीच कितना बड़ा क्रेज है.

रोहित शर्मा और एमएम धोनी के बल्ले पर लगी बोली

ऑक्शन में रोहित शर्मा और एमएम धोनी के बल्लों पर भी जमकर बोली लगी. रोहित शर्मा का बैट 24 लाख रुपए में बिका, जबकि एमएम धोनी का बैट 13 लाख रुपए में बेचा गया. हालांकि, इन दोनों को मिलाकर भी कुल 37 लाख रुपए हुए, जो विराट की जर्सी की कीमत से 3 लाख रुपए कम थे. इस तरह विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: ICC ट्रॉफी में रहा है Shikhar Dhawan का दबदबा, रिकॉर्ड्स और शानदार आंकड़े देते हैं इसकी गवाही

ऑक्शन की अन्य प्रमुख वस्तुएं

ऑक्शन में केवल विराट, रोहित और धोनी ही नहीं, बल्कि अन्य क्रिकेटर्स की चीजें भी शामिल थीं. राहुल द्रविड़ का बैट 11 लाख रुपए में बिका, जबकि केएल राहुल की टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी भी 11 लाख रुपए में बिकी. जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप जर्सी भी नीलामी में काफी आकर्षण का केंद्र बनी, जिसे 8 लाख रुपए में खरीदा गया. वहीं ऋषभ पंत के आईपीएल बैट पर 7 लाख रुपए की बोली लगी.

ऑक्शन की सबसे सस्ती चीजें

हर ऑक्शन में कुछ वस्तुएं ऐसी भी होती हैं, जिन्हें उम्मीद के मुताबिक कीमत नहीं मिल पाती. केएल राहुल के इस ऑक्शन में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन की आईपीएल जर्सी को सबसे कम दाम मिला. इसके लिए महज 45 हजार रुपए की बोली लगी. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन की आईपीएल जर्सी को 50-50 हजार रुपए में खरीदा गया, जबकि जॉस बटलर की आईपीएल जर्सी को 55 हजार रुपए में बेचा गया.

केएल राहुल ने इस ऑक्शन से कुल 1.93 करोड़ रुपए जुटाए. यह रकम विप्ला फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके बेहतर भविष्य के लिए इस्तेमाल की जाएगी. इस ऑक्शन के माध्यम से न केवल क्रिकेट फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वस्तुएं खरीदने का मौका मिला, बल्कि एक नेक कार्य के लिए भी योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ.

 

ज़रूर पढ़ें