कोलकाता में फुटबॉलर मेसी के कार्यक्रम में बवाल; स्टेडियम में तोड़फोड़, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, जांच के आदेश

Violence erupted during footballer Lionel Messi:
Chaos and vandalism during footballer Messi-linked event at Kolkata stadium

कोलकाता में फुटबॉलर मेसी के कार्यक्रम में बवाल.

Lionel Messi Kolakata programme: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता में हुए कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ. मिस मैनेजमेंट के कारण गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश की. पुलिस ने मुख्य आयोजक को भी गिरफ्तार कर लिया है. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

मेसी को ना देख पाने से भड़के फैंस

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे. लेकिन मेसी अपेक्षित समय से पहले ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए, तो नाराज फैंस ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान गुस्साए लोगों ने कुर्सियां फाड़ दीं, बोतलें फेंकी और कुछ लोग पिच के अंदर तक प्रवेश कर गए. कोलकाता पुलिस और सुरक्षा बलों को स्थिति को काबू में करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशंसकों का गुस्सा इस बात से भड़क गया कि महंगी टिकटें खरीदने के बावजूद उन्हें मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं पाया.

मुख्य आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता(Satadru Dutta) को आयोजन का मिस मैनेजमेंट करने के गिरफ्तार किया है. इस मामले में FIR (First Information Report) दर्ज कर ली गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और आगे की जांच जारी है. आयोजक ने फैंस को टिकट राशि वापस करने का आश्वासन दिया है.

ममता सरकार ने दिए जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति गठित की है, जो सभी पहलुओं की जांच करेगी. जिसमें आयोजकों की भूमिका और इवेंट के मैनेजमेंट से जुड़ी खामियों का विश्लेषण शामिल है. पुलिस ने यह भी कहा कि जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: कौन हैं Pankaj Chaudhary? जो बन सकते हैं UP BJP के अध्यक्ष, पार्षद से लेकर सांसद तक रहे, कुर्मी जाति का बड़ा चेहरा

ज़रूर पढ़ें