CSK vs KKR: आज चेन्नई में सीएसके और केकेआर की भिड़ंत, दो साल बाद माही करेंगे कप्तानी, इस टीम का पलड़ा भारी
धोनी और रहाणे (फोटो-IPL)
CSK vs KKR: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक केकेआर को दो और चेन्नई को मात्र एक जीत मिली है. कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. जिनके टी20 करियर का दूसरा फेज चेन्नई के साथ ही शुरु हुआ था.
कल सीएसके के हेड कोच ने ऐलान किया की कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं और माही अब टीम की कप्तानी करेंगे. टीम को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले कप्तान धोनी इस मैच में दो साल बाद कप्तानी करते नजर आएंगे. चेन्नई की बल्लेबाजी टीम की बड़ी समस्या बनी हुई है. गायकवाड़ के बाहर होने से टीम की चिंता और बढ़ गई है.
चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी
कप्तान रुतुराज के बाहर होन के बाद चेन्नई की मुश्किलें बढ़ गई है. टीम को रुतुराज से भी बेहतर कप्तान मिल गया है पर उनके जैसा बल्लेबाज नहीं. रुतुराज के बदले राहुल त्रिपाठी की टीम मे वापसी होगी. त्रिपाठी शुरु के मैचों में खेले थे. लेकिन प्रदर्शन खराब रहा. चेन्नई ने अपने पिछले चार मैच रनचेज में गवाए हैंं. जो यह दिखाता है कि बल्लेबाजी कमजोर है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से 19 में चेन्नई को 11 में कोलकाता ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच आईपीएल 2024 के दौरान खेला गया था. जिसमें सीएसके ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: “चिन्नास्वामी मेरा ग्राउंड है, यह मेरा घर है”, RCB के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद केएल राहुल का रिएक्शन वायरल
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती