“सरकार के आदेश पर हुआ समारोह”, KSCA ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर झाड़ा पल्ला, राज्य सरकार और आरसीबी को ठहराया जिम्मेदार

KSCA ने इस याचिका में कहा कि यह समारोह कर्नाटक सरकार के आदेश पर आयोजित किया गया था. यह सम्मान समारोह विधान सौधा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार और कई कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में हुआ था.
KSCA

KSCA

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की IPL जीत के जश्न के दौरान बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुआ. जहां भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 30 से अधिक लोगों के घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने आरसीबी, केएससीए और डीएनए पर एपआईआर दर्ज की. अब KSCA ने आज इस मामले में दर्ज की गई FIR के खिलाफ तत्काल सुनवाई के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है.

KSCA ने दायर की याचिका

KSCA ने इस याचिका में कहा कि यह समारोह कर्नाटक सरकार के आदेश पर आयोजित किया गया था. यह सम्मान समारोह विधान सौधा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके डिप्टी डीके शिवकुमार और कई कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में हुआ था. इसमें पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. साथ ही बोर्ड ने भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी RCB, आयोजकों और पुलिस पर भी डाली है.

इसके अलावा KSCA ने याचिका में साफ किया कि वे केवल ऐसे आयोजनों के लिए स्थान किराए पर देते हैं और कर्नाटक में क्रिकेट की देख-रेख करते हैं. दर्शकों या प्रशंसकों के प्रबंधन में शामिल नहीं थी. गेट प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन KSCA की जिम्मेदारी नहीं थी. यह RCB, आयोजक और पुलिस की थी.”

भगदड़ और उसके बाद की गिरफ्तारियां

4 जून को हुई इस दर्दनाक घटना में हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे, क्योंकि आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और टीम की विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए.

पुलिस ने इस मामले में निखिल सोसाले के अलावा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए के तीन स्टाफ सदस्यों – किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को भी हिरासत में लिया है. खबरों के अनुसार, पुलिस ने एफआईआर दर्ज होते ही निखिल के मुंबई के लिए टिकट बुक करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़े: क्रिकेटर पीयूष चावला ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हैं हिस्सा

CID जांच और आगे की कार्रवाई

कर्नाटक सरकार ने इस मामले की जांच CID को सौंप दी है, जिसे 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. CID के भीतर एक SIT का भी गठन किया गया है, जो इस दुखद घटना के सभी पहलुओं पर गौर करेगा. इस घटना के बाद, बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी फ्रेंचाइज़ी, KSCA और इवेंट आयोजक कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट के खिलाफ आपराधिक लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

ज़रूर पढ़ें