Kuldeep Yadav ने बचपन की दोस्त वंशिका के साथ की सगाई, रिंग सेरेमनी में रिंकु सिंह भी हुए शामिल
कुलदीप यादव
Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई कर ली है. उनका यह कार्यक्रम लखनऊ के होटल में हुआ. जहां कुलदीप के परिवार लोग, करिबी दोस्त और कुछ क्रिकेटर पहुंचे. कानपुर की रहने वाली वंशिका के साथ कुलदीप की बचपन से जान पहचान है. उनकी दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई. बता दें कि कुलदीप आईपीएल के बाद इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगें. लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई है.
कौन हैं वंशिका?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि वह पेशे से एलआईसी में काम करती हैं. कुलदीप और वंशिका की दोस्ती बचपन से है, जो प्यार में बदल गई . उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें यह जोड़ा बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रहा है.
खास मेहमानों में रिंकू सिंह भी मौजूद
इस निजी समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कुलदीप के करीबी दोस्त रिंकू सिंह भी अपनी होने वाली मंगेतर व समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ मौजूद रहे. रिंकू सिंह की उपस्थिति ने हाल ही में उनके और कुलदीप के बीच किसी मनमुटाव की अटकलों को भी विराम दे दिया, जो आईपीएल के दौरान एक घटना के बाद सामने आई थीं.
इंग्लैंड दौरे के कारण टली शादी
पहले खबरें थीं कि कुलदीप और वंशिका जून के आखिर में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन, भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के चलते शादी की तारीख को फिलहाल टाल दिया गया है. कुलदीप यादव भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सूत्रों के मुताबिक, यह जोड़ा अब इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकता है.