क्या धोनी को नहीं मिलेगा ‘कैप्टन कूल’ का ट्रेडमार्क? इस वकील ने जताई आपत्ति
महेंद्र सिंह धोनी
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ‘कैप्टन कूल’ ट्रेडमार्क हासिल करना मुश्किल हो सकता है. हाल ही में उनके इस ट्रेडमार्क आवेदन को दिल्ली के एक वकील ने चुनौती दी है. लॉ फर्म एनालिसिस अटॉर्नीज एट लॉ ने धोनी के आवेदन का औपचारिक रूप से विरोध जताया है, यह तर्क देते हुए कि यह नाम अन्य खिलाड़ियों के साथ भी लगाया जाता रहा है और इसलिए धोनी को इसका विशेष अधिकार नहीं दिया जा सकता.
क्यों नहीं मिल सकता ट्रेडमार्क?
लॉ फर्म ने अपने विरोध में कई तर्क दिए हैं. उनका कहना है कि इस ट्रेडमार्क को हासिल करने के लिए कोई ठोस दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया है. फर्म का मानना है कि “कैप्टन कूल” शब्द का ट्रेडमार्क हासिल करना ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के मानकों को पूरा नहीं करता है.
उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि केवल लोकप्रियता के आधार पर किसी को उपनाम का ट्रेडमार्क नहीं मिल सकता; इसके लिए ठोस मान्यता होनी चाहिए. हालांकि, अभी तक इस मामले पर कोई अंतिम फैसला नहीं आया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह फैसला किसके पक्ष में जाता है.
यह भी पढ़ें: RCB ने CSK को पछाड़ा, बनी IPL की सबसे वैल्युएबल फ्रेंचाइजी, लीग को भी हुआ मोटा फायदा
जून में कोर्ट ने मानी मांग
धोनी ने यह आवेदन जून 2023 में दायर किया था, जिसे जून 2025 में कोलकाता स्थित ट्रेडमार्क रजिस्ट्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया था. इसके बाद, इसे 16 जून, 2025 को ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित किया गया. ट्रेडमार्क प्रोटोकॉल के अनुसार, किसी को भी इस ट्रेडमार्क का विरोध करने के लिए 120 दिन का समय मिलता है, और इसी समय सीमा के भीतर लॉ फर्म ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.