IPL 2024: लोकसभा चुनाव करेगा क्रिकेट फैंस का मजा किरकिरा, भारत से बाहर हो सकता है आईपीएल का दूसरा चरण!
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. ज्यादातर खिलाड़ी अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. वहीं, अब आईपीएल के दूसरे चरण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में आयोजित हो सकता है. बोर्ड के कुछ अधिकारी दुबई में आयोजन की संभावनाओं पर काम करने के लिए गए हैं. इसके अलावा आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों के पासपोर्ट सबमिट कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा आज दोपहर में होनी है.
तीसरी बार यूएई में होगा आईपीएल!
अगर, आईपीएस का दूसरा फेज यूएई में होता है तो यह तीसरा मौका होगा जब इस टी-20 लीग को भारत से बाहर कराया जाएगा. इससे पहले 2020 में कोरोना महामारी और 2014 में आम चुनाव के कारण आईपीएल यूएई में हुआ था.
ये भी पढ़ेंः ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, देखें इस लिस्ट में कितने भारतीय
कौन कितने मुकाबले खेलेगा?
शुरुआती 17 दिनों के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ तीन मैचों में भाग लेगी.
IPL का शेड्यूल
22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे