LSG vs DC: आज भिड़ेंगी डीसी और एलएसजी, लखनऊ की जीत से रोमांचक हो जाएगी प्लेऑफ की रेस

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 3 में लखनऊ और 3 में दिल्ली को जीत मिली है.
DC vs LSG

दिल्ली बनाम लखनऊ (फोटो-IPL)

LSG vs DC: आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरु होगा. दोनों टीम के बीच खेले पहले मैच में दिल्ली ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. अब लखनऊ अपने घरेलू मैदान पर इस हार का बदला लेना चाहेगी. दिल्ली की टीम 10 अकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, 10 अंकों के साथ लखनऊ 5वें स्थान पर है.

दोनों टीम के बीच खेला जाने वाले इस मैच का परिणाम प्लेऑफ की रेस को रोचक बना देगी. दिल्ली 10 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल पर दूसरे और लखनऊ 5वें स्थान पर है. इस मैच को दिल्ली जीत जाती है. तो टॉप 2 की रेस बांकी 8 टीमों के लिए लगभग खत्म हो जाएगी. और लड़ाई केवल तीसरे-चौथे स्थान की रह जाएगी. वहीं, अगर लखनऊ इस मैच में जीत हासिल करती है, तो टीम दुसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. जिसके बाद प्लेऑफ की रेस और भी रोचक बन जाएगी.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 3 में लखनऊ और 3 में दिल्ली को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: Shubman Gill करने वाले हैं शादी? कमेंटेटर के सवाल पर स्टार क्रिकेटर का ये रिएक्शन हो रहा वायरल

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान.

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

ज़रूर पढ़ें