LSG vs GT: गिल-सुदर्शन ने गुजरात को दी दमदार शुरुआत, सीजन की पहली 100 रन की पार्टनरशिप बनाई
शुभमन गिल और साई सुदर्शन (फोटो-IPL)
LSG vs GT: आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 25वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शानदार शुरुआत रही. ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. गुजरात ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गवाया और दोनों ने 120 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. यह इस सीजन की पहली 100 रन का पार्टनरशिप है.
शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 60 रन की पारी खेली. वहीं सुदर्शन ने 37 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. दोनों ने ही पिच को देखते हुए अपने खेल को बदला और चारों ओर रन बनाए. साई सुदर्शन अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी बन गए हैं. साई ने अब तक खेली 6 पारियों में 329 रन बना चुके हैं. आज के मैच में गिल और सुदर्शन ने 120 रन की पार्टनरशिप बनाई जो इस सीजन टीम के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इसके साथ ही यह एस सीजन की पहली 100 रन की पार्टनरशिप है.
🎬 A superb opening act of 1️⃣2️⃣0️⃣ that deserved all the applause 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
Both openers depart as #GT are 123/2.
Updates ▶ https://t.co/VILHBLEerV #TATAIPL | #LSGvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/MtGXKIUS8e
यह भी पढ़ें: LSG vs GT LIVE: लखनऊ की शानदार वापसी, गुजरात को 180 रनों पर रोका, गिल-सुदर्शन ने जड़ी फिफ्टी
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई