“तिलक को रिटायर करना गलती थी”, आख़िरी ओवरों में MI का फ़ैसला हरभजन को नहीं आया रास, सहवाग ने भी कही ये बात
तिलक वर्मा (फोटो-IPL)
LSG vs MI: कल लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा ही अनोखा कदम उठाया. रनचेज में जब आखिरी 7 गेंदों में टीम को जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी. तो 19वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले तिलक वर्मा को रिटायर कर दिया गया. उनकी जगह मिचेल सैंटनर को मैदान पर उतारा गया. टीम का यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ.
लखनऊ के खिलाफ तिलक वर्मा लय में नजर नहीं आ रहे थे. उन्होंने 23 गेंद पर 25 रन की पारी खेली. लेकिन उस परिस्थिति में मिचेल सेंटनर से तो कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज थे. बड़ा सवाल यह भी है कि कप्तान और मैनेजमेंट को लगता है कि सेंटनर बड़े शोट लगा सकते थे. तो हार्दिक ने आखिरी ओवर में सिंगल क्यों नहीं लिया. कोई बल्लेबाज सिंगल के लिए तभी मना करता है जब उसे दूसरी ओर के बल्लेबाजी पर भरोसा नहीं होता. टीम के इस फैसले पर कई बड़े दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं. साथ इसने फैंस को भी निराश किया है.
Batting at 25 off 23 in the run chase, #TilakVarma retired himself out to make way for Mitchell Santner! 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 4, 2025
Only the 4th time a batter has retired out in the IPL!
Watch LIVE action ➡ https://t.co/nH2UGjQY0t #IPLonJioStar 👉 #LSGvMI, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1… pic.twitter.com/NJ0C0F8MvL
तिलक को रिटायर करना कई दिग्गजों को नहीं आया रास
तिलक वर्मा को रिटारल करने पर दिग्गज हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान कहा, “मेरी राय में सैंटनर के लिए तिलक को रिटायर करना एक गलती थी. क्या सैंटनर तिलक से बेहतर हिटर है? अगर यह पोलार्ड या किसी अन्य कुशल हिटर के लिए होता तो मैं समझ सकता था. लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूँ.” इसके अलावा इरफान पठान ने भी इस फैसले पर असहमति जताते हुआ एक्स पर लिखा, “तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट हो गए और सैंटनर अंदर आ गए? मुझे समझ नहीं आया.”
यह भी पढ़ें: LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ पड़ा भारी, दिग्वेश राठी पर BCCI ने दूसरी बार लगाया जुर्माना
सहवान ने भी जताई नाराजगी
दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवान ने भी टीम के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंमे ने क्रिकबज के एक शो के दौरान कहा कितिलका को रिटायर आउट करने का फैसला तो मेरी समझ से बाहर है. टीम में ऐसा क्यों किया. जब आखिरी ओवर हार्दिक को हि खेलना था तो तिलक तो रिटायर ही क्यों किया गया. इस शो के दौरान मुरली कार्तिक ने भी कहा, “अगर आपको लगता है कि आखिरी 7 गेंदों पर सैंटनर तिलक वर्मा से बेहतर थे तो हार्दिक पांड्या ने उन्हें आखिरी ओवर में स्ट्राइक क्यों नहीं दी?”