LSG vs MI: आज मुंबई और लखनऊ की भिड़ंत, हेड टू हेड रिकॉर्ड में इस टीम का पलड़ा है भारी
लखनऊ बनाम मुंबई
LSG vs MI: आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरु होगा. दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं और एक-एक जीत दर्ज की है. लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे. पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो लखनऊ का पलड़ा मुंबई के खिलाफ भारी है.
मुंबई ने पिछले मैच में केकेआर को अपने घर में बड़ी आसानी से हरा दिया. वहीं, लखनऊ को घर में पंजाब ने धूल चटा दी. दोनों टीमें अपनी लय तलाश रही है. लखनऊ का मुंबई के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड आज के मैच में फायदेमंद साबित हो सकता है. मुंबई को लखनऊ के खिलाफ केवल एक मैच में जीत मिली है.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुंबई के खिलाफ पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. जिनमें से लखनऊ ने 4 और मुंबई ने 1 मैच में जीत दर्ज की है. मुंबई को लखनऊ के खिलाफ अपनी इकलौती जीत 2023 में मिली थी.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने जहीर खान से कह दी यह बात, मुंबई इंडियंस से जोड़ रहे फैंस, वीडियो वायरल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.