LSG vs MI: 27 करोड़ के खिलाड़ी ने 4 मैचों में बनाए 19 रन, मुंबई के खिलाफ भी ऋषभ पंत फ्लॉप

पंत एक बाद फिर फ्लॉप हो गए और 2 रन बनाकर आउट हो गए. एलएसजी ने पंत को ऑक्शन में 27 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. लेकिन अब तक पंत केवल 19 रन ही बना पाए हैं.
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (फोट-IPL)

LSG vs MI: आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई को 2024 रन का टारगेट दिया. लेकिन इस दमदार बैटिंग में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा योगदान नहीं दिया. पंत एक बाद फिर फ्लॉप हो गए और 2 रन बनाकर आउट हो गए. एलएसजी ने पंत को ऑक्शन में 27 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. लेकिन अब तक पंत केवल 19 रन ही बना पाए हैं.

ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन अपने प्रदर्शन से टीम और फैंस को निराश किया है. पंत ने अब तक खेले 4 मैचों में मात्र 19 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 0 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ – 2 रन और आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 रन की पारी खेली. पंत ने 6 गेंदों में 2 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर कॉर्बिन बॉस्क के हाथों कैच थमा दिया.

LSG के 27 करोड़ रुपये पर सवाहा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर भारी निवेश किया था, लेकिन उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यह सौदा अब घाटे का सौदा साबित होता दिख रहा है. पंत का खराब प्रदर्शन सिर्फ उनकी टीम के लिए ही नहीं बल्कि उनके करियर के लिए भी एक खतरे की घंटी है.

यह भी पढ़ें: LSG vs MI: मुंबई की मुश्किलें बढ़ी, बुमराह के बाद रोहित भी चोटिल, लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग 11 से हुए बाहर

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

मुंबई इंडियंस: विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.

ज़रूर पढ़ें