LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ करने वाले दिग्वेश राठी को झटका, BCCI ने लगाया जुर्माना

लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने पंजाव के ओपनर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया. यह सेलिब्रेशन बीसीसीआई को पसंद नहीं आया और राठी पर मैच फीस का 25% और एक डिमेरिट पॉइन्ट का जुर्माना लगाया है.
Digvesh Rathee

दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रशन (फोटो-IPL)

LSG vs PBKS: कल लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजबा ने 8 विकेट से पंजाब को मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का टारगेट दिया. जिसे पंजाब ने 17वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने पंजाव के ओपनर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया. यह सेलिब्रेशन बीसीसीआई को पसंद नहीं आया और राठी पर मैच फीस का 25% और एक डिमेरिट पॉइन्ट का जुर्माना लगाया है.

रनचेज करने उतरी पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या तीसरे ओवर में अपना विकेट गवा बैठे. गेंदबाजी दिग्वेश राठी कर रहे थे. आर्या को आउट करने के बाद दिग्वेश उनके पास तक गए और नोटबुक सेलिब्रेशन कर दिया. इसके बाद बीसीसीऊ ने उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 25% मैच फीस के साथ एक डिमेरिट पॉइन्ट का जुर्माना लगाया गया है.

पंजाब ने 8 विकेट से जीत मैच

पंजाब के श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ ने पूरन (41) और बदोनी (44) की पारियों के दम पर 172 रन का टारगेट दिया. पंजाब ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर दिया. प्रभसिमरन (69), अय्यर (52) और बडेरा (43) ने दमदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें: मैच के बीच ग्राउंड में घुसना जाओगे भूल, मिलेगी ऐसी सजा, पढ़ें ये खबर

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

ज़रूर पढ़ें