27 करोड़ की कीमत, 3 मैच में 17 रन; ऋषभ पंत के फ्लॉप शो ने बढ़ाई लखनऊ की टेंशन

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान ऋषभ पंत के प्रदर्शन से बेहद निराश है. पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी वो 2 रन बनाकर आउट हो गए.
Rishabh Pant

2 बनाने के बाद आउट होकर जाते ऋषभ पंत.

LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़े अरमानों के साथ 27 करोड़ की कीमत में ऋषभ पंत को खरीदा था. लेकिन ऋषभ पंत ने लखनऊ के अरमानों पर पानी फेर दिया. पिछले 3 मैच में ऋषभ पंत ने कुल 17 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए मैच में भी वो 2 रन बनाकर चलते बने.

पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके

ऋषभ पंत ने लखनऊ के फैंस को बेहद निराश किया है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहले मैच में तो ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 15 रन और पंजाब के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हो गए.

घरेलू मैदान पर दर्शकों को थी उम्मीद

ऋषभ पंत लखनऊ टीम के कप्तान भी हैं और सबसे महंगे खिलाड़ी भी. लगातार 2 मैच में फ्लोप शो दिखाने के बाद तीसरा मैच लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है. यहां दर्शकों को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन यहां भी उनका नीरस प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा. महज 2 रन बनाकर पंत मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए.

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन)

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत , आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

ज़रूर पढ़ें