LSG vs RCB: लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भिड़ेंगी बेंगलुरु और लखनऊ, टॉप-2 फिनिश पर होगी आरसीबी की नजर

लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 3 मैच आरसीबी और 2 मैच में लखनऊ ने जीत हासिल की है.
Virat Kohli and David Miller

विराट कोहली और डेविड मिलर (फोटो-LSG)

LSG vs RCB: आज लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 की लीज स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा. लखनऊ पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, आरसीबी आज के मैच में पॉउन्ट्स टेबल में टॉप-2 फिनिश करना चाहेगी. कोहली की टीम अगर लखनऊ को हरा देती है तो पंजाब के साथ क्वालिफायर-1 में जगह पक्की कर लेगी.

कल पंजाब ने मुंबई को हरा कर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली और आज आरसीबी के पास मौका है टॉप-2 फिनिश का. अगर आज आरसीबी मैच जीत जाती है तो 19 अंकों के साथ टॉप-2 में जगह पक्की कर लेगी. इसके साथ ही अगर आरसीबी मैच को 42 रन या फिर 17वें ओवर में चेज करके जीत जाती है. तो पंजाब को पीछे छोड़ पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं, लखनऊ जीत दर्ज करती है तो आरसीबी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 3 मैच आरसीबी और 2 मैच में लखनऊ ने जीत हासिल की है. दोनों टीम के बीच पिछला मैच आईपीएल 2024 में खेला गया जिसमें लखनऊ ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

एलएसजी: मिशेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर/आकाश सिंह, आकाश दीप, अवेश खान, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ’रूर्के

आरसीबी: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, सुयश शर्मा

यह भी पढ़ें: IPL का अगला सीजन खेलेंगे माही? जानें अटकलों पर क्या था धोनी का जवाब

ज़रूर पढ़ें