Video: मुंबई के इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही चेन्नई के पसीने छुड़ा दिए, धोनी ने खुद दी शाबाशी
डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर को महेंद्र सिंह धोनी ने शाबाशी दी है.
IPL 2025 CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने भी शाबाशी दी है. 24 साल के विग्नेश पुथुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 देकर 3 विकेट झटके. आसान जीत की तरफ बढ़ रही CSK को विग्नेश ने एक समय परेशानी में डाल दिया था.
जिग्नेश की गेंदबाजी से प्रभावित हुए धोनी
विग्नेश ने रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लिए. विग्नेश ने ये विकेट तब लिए जब लग रहा था कि चेन्नई आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन तभी लगातार झटके मिलने के बाद चेन्नई की परेशानी बढ़ गई. हालांकि रचिन रविंद्र ने एक छोर संभाले रखा और चेन्नई की जीत की नैया को पार लगा दिया. मैच के बाद जिग्नेश ने धोनी से बातचीत की. इस दौरान धोनी उन्हें शाबाशी देते हुए दिखाई दिए.
चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज किया है. चेपॉक में खेले गए पहले मैच में मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारने के बाद मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की मुश्किल पिच पर 155 रन ही बना पाई. 156 के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने आसानी से मैच जीत लिया. कप्तना रुतुराज और रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जड़े.
युवा गेंदबाज नूर अहमद को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. नूर ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके. आईपीएल 2021 के बाद मुंबई के खिलाफ 7 मैचों में ये चेन्नई की 6वीं जीत है. इस हार के साथ मुंबई ने लगातार 13वां ओपनिंग मैच गवा दिया है. मुंबई ने आखिरी बार 2012 में सीजन का पहला मैच जीता था.