Video: धोनी के क्रीज पर आते ही दीपक चाहर ने किया स्लेज, माही ने फिर यूं दिया जवाब

रविवार को IPL में मुंबई और चेन्नई के बीच खेले मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का मजाकिया अंदाज दिखा. MI के गेंदबाज दीपक चाहर के स्लेजिंग करने पर उन्होंने बल्ले से चाहर को पीटा.
स्लेजिंग करने पर महेंद्र सिंह धोनी ने दीपक चाहर को बल्ले से पीटा.

स्लेजिंग करने पर महेंद्र सिंह धोनी ने दीपक चाहर को बल्ले से पीटा.

IPL 2025 CSK vs MI: रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी मजाकिया अंदाज में दिखे. धोनी मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर को बल्ले से मारते नजर आए. माही का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Video: मुंबई के इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही चेन्नई के पसीने छुड़ा दिए, धोनी ने खुद दी शाबाशी

स्लेजिंग करने पर बल्ले से पीटा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज कर ली. मुंबई ने चेन्नई की टीम को 156 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 6 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया.

चेन्नई की पारी के दौरान जब धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो मुंबई के तेज गेंदबाज चाहर ने मजाकिया अंदाज में स्लेजिंग की. धोनी ने उस वक्त तो कुछ नहीं बोला. लेकिन मैच खत्म होने के बाद जब वह मुंबई के खिलाड़ियों से मिल रहे थे, तभी धोनी चाहर नजर आ गए. फिर माही ने स्लेजिंग का जवाब देते हुए चाहर को धीरे से बल्ला मार दिया. इस दौरान ग्राउंड पर मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे.

जिग्नेश की गेंदबाजी से प्रभावित हुए धोनी

मैच में मुंबई की तरफ से विग्नेश ने रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लिए. विग्नेश ने ये विकेट तब लिए जब लग रहा था कि चेन्नई आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन तभी लगातार झटके मिलने के बाद चेन्नई की परेशानी बढ़ गई. हालांकि रचिन रविंद्र ने एक छोर संभाले रखा और चेन्नई की जीत की नैया को पार लगा दिया. मैच के बाद जिग्नेश ने धोनी से बातचीत की. इस दौरान धोनी उन्हें शाबाशी देते हुए दिखाई दिए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें