रांची में ‘माहीराट’ का मीट-अप, धोनी ने कोहली को खुद किया होटल ड्रॉप, देखें वीडियो
विराट कोहली और एमएस धोनी
Mahirat Meeting: रांची में कल भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज कप्तान और खिलाड़ियों की मुलाकात हुई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रांची के जेएससीए इंरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले एमस धोनी ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया.
विराट कोहली कल रात में एमएस धोनी के घर पहुंचे थे. उनके घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ भी जमा हो हई थी. दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात ने फैंस को जोश से भर दिया. मुलाकात के बाद धोनी ने खुद गाड़ी ड्राइव करके विराट कोहली को टीम होटल छोड़ा. दोनों का यह खास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी कार ड्राइव कर रहे हैं और कोहली उनके पास बैठे हुए हैं. फैंस इसे एक बड़ा पल बता रहे हैं.
Mahi himself went to drop his Cheeku in the team hotel.🥹❤️ pic.twitter.com/ORLVKDJviw
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) November 27, 2025
इससे पहले रांची में 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली खेलते नजर आए थे. इस वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 123 रन की पारी खेली थी. वहीं, इस मैदाम पर भारतीय टीम ने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में टेस्ट खेला था. इस मैच में कोहली टीम के साथ नहीं थे.
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल
वनडे सीरीज का शेड्यूल
30 नवंबर- रांची
3 दिसंबर- रायपुर
6 दिसंबर- विशाखापट्नम