युवराज के पिता Yograj Singh ने हिंदी को बताया ‘औरतों की भाषा’, भड़के मनोज मुंतशिर बोले- इस महामुर्ख को ‘थप्पड़ की भाषा…’
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) अक्सर विवादित बयानबाजी करते रहे हैंं. कई बार उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को जान से मारने की बात भी कही थी. अब एक बार फिर उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिस पर विवाद बढ़ गया है.
योगराज सिंह ने हिन्दी भाषा को ‘महिलाओं की भाषा’ कह दिया है. समदीश भाटिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदी जब कोई महिला बोलती है तो अच्छी लगती है, लेकिन कोई मर्द बोलता है तो लगता है- यार ये क्या बोल रहा है. इस पर समदीश ने उनसे पूछा कि फिर मर्दों की भाषा कौन सी है? तपाक से योगराज सिंह ने पंजाबी में बोलते हुए कहा कि पंजाबी है मर्दों की भाषा..
यही नहीं, योगराज हिंदी बोलने वालों का मजाक उड़ाते भी नजर आए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी वीडियो पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मनोज मुंतशिर ने योगराज को घेरा
मनोज मुंतशिर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “युवराज सिंह ने देश का नाम ऊँचा किया, उनके पिता योगराज सिंह नीचता में नाम पैदा करने निकले हैं.” आगे वह लिखते हैं, “सुनिए इस जाहिल को, “मर्दों की भाषा पंजाबी, औरतों की भाषा हिंदी”, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भाषा और इस देश की वीर नारियों को अपमानित करने वाले इस महामूर्ख को ‘थप्पड़ की भाषा’ बताने वाला कोई होना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस दिन से शुरु होगा आईपीएल का 18वां सीजन, BCCI वाइस प्रेसिडेंट ने दिया बड़ा अपडेट
गीतकार ने कहा, “स्त्रीत्व और हिंदी, दोनों ने हमें सहनशक्ति सिखाई है वरना इस ज़हर उगलने वाले साँप के विषदंत तोड़ने वाले हिंदी माँ के बेटे-बेटियों की भारत में कोई कमी नहीं है. एक प्रार्थना इस रोगी के लिए अपने तेजस्वी गुरुओं की महान भाषा पंजाबी में करना चाहता हूँ, Get Well Soon.”
पहली बार की धोनी की तारीफ
इस इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कई लोगों पर निशाना साधा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर योगराज की काफी आलोचना होने लगी. योगराज पहले कई दफा महेंद्र सिंह धोनी पर इल्जाम लगा चुके हैं कि उन्होंने युवराज का करियर खत्म कर दिया. हालांकि, इस वीडियो पर योगराज पहली बार धोनी को एक ‘बेहतरीन कप्तान’ बताते भी नजर आए.