क्या बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं Manu Bhaker? जानिए ओलंपिक मेडलिस्ट ने क्या क्हा
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मनु भाकर ने भारत का सर गर्व से उंचा कर दिया. ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अब वह हर बडे़ स्तर के लोगों से मिल-जुल रही हैं. जहां उनको लोगों का ढ़ेर सारा प्यार भी मिल रहा है. स्टार शूटर मनु भाकर उनके कोच जसपाल राणा गुरुवार 26 सितंबर को मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. कार्यक्रम में बातचीत के दौरान मनु ने बॉलीवुड में डेब्यू से लेकर अपनी बायोपिक, करियर, अगले लक्ष्य समेत कई मुद्दे पर बातें कीं
गौरतलब है कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दोहरा मेडल जीतकर एतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. मनु ने सबसे पहले वुमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था. फिर दूसरा ब्रॉन्ज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे.
ये भी पढ़ें: OTT Upcoming Release: इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 6 फिल्में और वेब सीरीज
मनु भाकर ने कही दिल की बात
मनु भाकर ने आगे कहा, ’14 साल की उम्र में मेरा शूटिंग करियर शुरू हुआ था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर में इतना आगे पहुंच जाऊंगी. जब आप कुछ शुरू करते हैं तो आप ध्यान रखते हैं कि अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए आप पूरी ताकत लगाएं, फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें आपके सामने हों. ध्यान लगाएं, आगे बढ़ते रहें और जोश के साथ अपनी यात्रा को बढ़ाएं. छोटे-छोटे कदम ही आपको महानता की ओर लेकर जाते हैं. कोशिश करते रहें क्योंकि आप जितना सोचते हो उससे कई ज्यादा काबिल हो.’
‘यहां पहुचनें में लग गए साढ़े 8 साल’
मनु भाकर ने कहा, ‘भारत के लिए यह मेडल जीतने के लिए मुझे साढ़े 8 साल लग गए. मैं मानती हूं कि यह सभी मेडल देश के हैं. जब भी मैं कहीं जाती हूं तो लोग मुझसे मेडल दिखाने के लिए कहते हैं. वे लोग मुझसे अपने मेडल साथ लाने के लिए कहते हैं. वे मेडल्स के साथ कुछ यादगार तस्वीरें क्लिक करते हैं, जिन्हें वो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.’
फिल्मों में काम करने के सवाल पर मनु का जवाब
बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग को लेकर जब मनु से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मेरा काम शूटिंग करना और खेल है.’ इसके बाद उनके कोच कहते हैं कि सच बोलो. तब मनु कहती हैं, ‘यहां-वहां थोड़ी बहुत एक्टिंग करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है. मगर मेरा पूरा ध्यान सिर्फ स्पोर्ट्स पर है. शायद में शूटिंग से जुड़ी हुई कुछ भूमिकाएं निभा सकूं.’ इसी बीच मनु को बताया गया कि 32 साल की कोरियाई पिस्टल शूटर किम येजी को हॉलीवुड से ऑफर आया है. वो एक शॉर्ट सीरीज ‘क्रश’ में किलर की भूमिका निभाएंगी.
यह बात सुनकर मनु चौंक गईं. उन्होंने एंकर से पूछा कि क्या आप सच बोल रहे हो? मनु ने अपनी बायोपिक को लेकर भी कहा है कि इसमें अभी काफी समय है. उन्होंने कहा, ‘जब तक हम मेरे बारे में बायोपिक बनाने के बारे में सोचेंगे, तब तक सेलेक्शन के लिए कई लोग होंगे. हमारे पास कई सारे प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं. मेरा करियर लंबा है. मेरी बायोपिक बनने से पहले मुझे कुछ और साल चाहिए.’