Manu Bhaker ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज मेडल, एशियन शूटिंग चैंपियंनशिप में 2 पदक जीते
मनु भाकर
Manu Bhaker: भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कजाखस्तान में खेली जा रही एशियन शूटिंग चैंपियंनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 219.7 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, चीन की कियानके मा ने गोल्ड और कोरिया की जिन यांग ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
मनु भाकर ने 583 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया. वहीं, भारत की ही सुरुचि सिंह और पलक गुलिया क्वालिफाइंगि में खराब प्रदर्शन के बाद फाइनल में जगह नहीं बना सकी. फाइनल में मनु ने धीमी शुरुआत की और 17वें शोट तक वे बाहर होने वाली थी. लेकिन आखिर में उन्होंने ब्रॉन्ज पदक अपने नाम कर लिया.
Two-time Olympian medalist #ManuBhaker wins bronze🥉 in women’s 10m air pistol competition at Asian Shooting Championship in Shymkent, Kazakhstan. pic.twitter.com/tFvwRYJ14F
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 19, 2025
टीम इवेंट में भी जीता ब्रॉन्ज
मनु भाकर का महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल इस इवेंट का दूसरा मेडल रहा. एशियन शूटिंग चैंपियंनशिप में भारत की महिला टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस टीम में मनु भाकर के साथ सुरुचि सिंह और पलक गुलिया भी शामिल थी. भारतीय टीम ने 1730 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, चीन ने 1740 के साथ गोल्ड और कोरिया ने 1731 अंको के साथ सिल्वर मेडल जीता. भारतीय टीम केवल दो अंकों के अंतर से सिल्वर मेडल से चूक गई.
यह भी पढ़ें: Team India Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी