Vaibhav Suryavanshi: IPL में दिखा ‘बिहार के लाल’ का ‘वैभव’, 14 साल के खिलाड़ी का खेल देख मुरीद हुए सचिन समेत कई दिग्गज

Vaibhav Suryavanshi: ईपीएल पिच पर वैभव का खेल देख कई क्रिकेट दिग्गज हैरान हो गए हैं. हर तरफ अब वैभव की तारीफ की जा रही है.
Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: बिहार जहां के खिलाड़ी दूसरे स्टेट से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करना सही मानते हैं, उन्हें आज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी से सिख लेनी चाहिए. बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने IPL 2025 में केवल 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. आईपीएल पिच पर वैभव का खेल देख कई क्रिकेट दिग्गज हैरान हो गए हैं. हर तरफ अब वैभव की तारीफ की जा रही है.

कई रिकॉर्ड किया ब्रेक

IPL के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर वैभव ने युसूफ पठान के 37 गेंद पर शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वैभव अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 30 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है. भले ही वैभव आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

‘सपना हुआ पूरा’- सूर्यवंशी

सोमवार को राजस्थान रॉयल की ओर से पिच पर उतरे वैभव ने गुजरात के खिलाफ अपनी दमदार पारी खेली. मुकाबले के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ पारी पर बात की. उन्होंने कहा- ‘यह बहुत अच्छा अहसास है. यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है. टूर्नामेंट से पहले अभ्यास का परिणाम दिखा है. मैं बस गेंद देखता हूं और खेलता हूं.’

यूसुफ पठान रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद पूर्व खिलाड़ी ने ‘एक्स’ पर युवा खिलाड़ी की तारीफ की. उन्होंने लिखा- ‘वैभव सूर्यवंशी को भारतीय द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है. युवाओं के लिए इस फेंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है. अभी बहुत आगे जाना है, चैंपियन.’

यह भी पढ़ें: नेता जी को न पहचानना DSP साहब को पड़ा महंगा, सार्वजनिक रूप से मंगवाई गई माफी, Video Viral

क्रिकेट के भगवान ने भी दिया रिएक्शन

वैभव के खेल के मुरीदों की लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ की. उन्होंने युवा बल्लेबाज के निडर दृष्टिकोण की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा- ‘वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का हस्तांतरण करना एक शानदार पारी का नुस्खा था. अंतिम परिणाम: 38 गेंदों पर 101 रन’

वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को देखकर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है. उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर युवा क्रिकेटर की बल्लेबाजी का आनंद लिया. लारा ने वैभव की बल्लेबाजी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या मुझे उसकी बल्लेबाजी को देखकर मजा आया, आपने निश्चित रूप से मेरा मनोरंजन किया! वैभव !’

ज़रूर पढ़ें