“शादीशुदा होते हुए दूसरे के साथ रिश्ते में थीं Mary Kom”, पूर्व पति ने लगाए सनसनीखेज आरोप
मैरी कॉम और उनके पति
Marry Kom: भारत की ‘सुपरमॉम’ कही जाने वाली मैरी कॉम की निजी जिंदगी में मचे घमासान ने खेल जगत को हैरान कर दिया है. हाल ही में मैरी कॉम ने पूर्व पति ओनलर पर धोखाधड़ी और पैसों की गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. अब ओनलर ने मीडिया से बातचीत में मैरी पर पलटवार किया है. ओनलर ने न केवल इन धोखाधड़ी आरोपों को खारिज किया है, बल्कि मैरी कॉम के चरित्र और उनके पिछले रिश्तों पर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं.
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के दावे
ओनलर कॉम ने दावा किया कि उनकी शादी में समस्याएं एक दशक से भी ज्यादा पुरानी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मैरी कॉम के अन्य व्यक्तियों के साथ संबंध थे. ओनलर के अनुसार, 2013 में मैरी कॉम का एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था.
इसके साथ उन्होंने आगे दावा किया कि 2017 से मैरी अपनी ही बॉक्सिंग एकेडमी से जुड़े एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में हैं. ओनलर ने कहा, “मेरे पास सबूत के तौर पर उनके व्हाट्सएप मैसेज हैं, लेकिन मैं बच्चों के लिए चुप रहा. मुझे उनके आगे बढ़ने से दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे दोषी ठहराना गलत है.”
5 करोड़ की धोखाधड़ी पर सफाई
मैरी कॉम ने आरोप लगाया था कि ओनलर ने उनके 5 करोड़ रुपये चुराए हैं और प्रॉपर्टी में गड़बड़ी की है. इसके जवाब में ओनलर ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला दिया. ओनलर ने कहा, “मैं दिल्ली में किराये के घर में रह रहा हूँ. अगर मैंने 5 करोड़ चुराए होते, तो क्या मैं ऐसे रहता? मेरा अकाउंट चेक कर लिया जाए.”
यह भी पढ़ें: भारत से भिड़ना बांग्लादेश को पड़ा महंगा, इस कंपनी ने खत्म की स्पॉन्सरशिप, करोड़ों का होगा नुकसान