Messi India Tour: 1 करोड़ का हैंडशेक! लियोनेल मेसी के टूर से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली
लियोनेल मेसी
Messi India Tour: फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के भारत दौरे ने देश में खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त रोमांच पैदा कर दिया है. इस टूर में मेसी एक खास कार्यक्रम के तहत दिल्ली आ रहे हैं, जहां स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. उनके आने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और दिल्ली को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है.
एक हैंडशेक की कीमत 1 करोड़ रुपये!
मैसी के इस टूर से जुडी एक सबसे चौंकाने वाली खबर यह है कि मेसी से मुलाकात और एक हैंडशेक का टिकट $120,000 (लगभग 1 करोड़ भारतीय रुपये) तक की कीमत पर बिक रहा है. यह असामान्य कीमत उनके स्टारडम और भारत में उनके फैंस की दीवानगी को दर्शाती है. हालांकि, इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.
Messi to meet Olympians and cricket stars during Delhi visit, VIPs ready to pay ₹1 crore for a handshake. pic.twitter.com/h26lw7FMAQ
— The Tatva (@thetatvaindia) December 15, 2025
क्या होगी PM मोदी से मुलाकात?
इस दौरे के दौरान सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या मेसी की मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. हालांकि, अभी तक PMO या मेसी की ओर से ऐसी किसी मुलाकात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खेल और कूटनीति के जानकारों का मानना है कि यदि यह दौरा होता है, ऐसी मुलाकातें होती है. इस टूर के लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर चल रही है. शहर में कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: मुंबई में मेसी ने सचिन से की मुलाकात, तेंदुलकर ने फुटबॉलर को गिफ्ट की अपनी जर्सी, फैंस का उमड़ा जन सैलाब
मुंबई में सचिन से मुलाकात
कल मैसी के इस इंडिया टूर के तहत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खास कार्यक्रम रखा गया. जहां मैसी की एक झलख पाने के लिए हजारों के संख्या में फैंस पहुंचे. इस कार्यक्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. फुटबॉल और क्रिकेट के नंबर ’10’ खिलाड़ियों की इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. इस कार्यक्रम में सचिन के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्रे फणडवीस, बॉलीबुड एक्टर अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ भी शामिल हुए.