Messi India Tour: कल दिल्ली में खास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे लियोनेल मेसी, पीएम मोदी और विराट कोहली से हो सकती है मुलाकात

Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने GOAT टूर के आखिरी स्टेज में 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं. मेसी का यह टूर फुटबॉल फैंस के साथ दूसरे खेल प्रमियों के लिए भी बेहद खास माना जा रहा है.
Lionel Messi

लियोनेल मेसी

Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने GOAT टूर के आखिरी स्टेज में 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं. मेसी का यह टूर फुटबॉल फैंस के साथ दूसरे खेल प्रमियों के लिए भी बेहद खास माना जा रहा है. इससे पहले मैसी ने कोलकाटा और हैदराबाद के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और फैंस से मुलाकात की. राजधानी में उनके कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं.

अरुण जेटली स्टेडियम में होगा एग्जीबिशन मैच

लियोनेल मेसी दिल्ली में अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले GOAT कप एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लेंगे. यह मुकाबला 9 वर्सेज 9 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें मिनर्वा अकादमी की अंडर-14/15 टीमें मैदान पर उतरेंगी. इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है.

वेलकम इवेंट और हाई-लेवल मीटिंग्स

एग्जीबिशन मैच के बाद मेसी के लिए एक विशेष वेलकम इवेंट का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उनका एक प्राइवेट मीट एंड ग्रीट होगा, जो शाम करीब 4:30 बजे हो सकता है. इस दौरान लियोनेल मेसी की पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है. वहीं दूसरी बैठक में भारत के सीडीएस और भारत के CJI के शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में बदलेगी भारतीय टीम? देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट

कोलकाता में हुए पिछले इवेंट के दौरान मचे हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है. राजधानी में किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत किया गया है. मेसी के दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने थ्री-लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट लागू किया है. करीब 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, वहीं पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

ज़रूर पढ़ें