कौन हैं 17 साल के आयुष म्हात्रे? जिनका धोनी ने कराया डेब्यू, मुंबई के ख़िलाफ पहले ही मैच में किया बल्ले से कमाल

आयुष 17 साल 278 दिन की उम्र में चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिनव मुकुंद के नाम था.
ayush mhatre

आयुष म्हात्रे

MI vs CSK: आज मुंबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 38वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए आज के मैच में 17 साल के आयुष म्हात्रे ने डेब्यू किया है. अपने पहले ही मैच में आयुष ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंदों में 32 रन की तेज पारी खेली. आयुष 17 साल 278 दिन की उम्र में चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिनव मुकुंद के नाम था.

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

16 जुलाई 2007 को मुंबई में जन्मे आयुष म्हात्रे ने महज 17 साल और 278 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेला है. दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफब्रेक गेंदबाज आयुष म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को चोटिल कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है. आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि CSK ने उन्हें 30 लाख रुपये में साइन किया है.

शानदार है आयुष का घरेलू रिकॉर्ड

आयुष म्हात्रे ने अब तक नौ फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनकी 16 पारियों में उन्होंने 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन रहा है. इसके अलावा सात लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 65.42 की औसत से 458 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 181 रन है.

यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से दी मात, घर में मिली हार का लिया बदला, कोहली-पड्डिकल की फिफ्टी

ज़रूर पढ़ें