MI vs DC: मुंबई ने दिल्ली को दिया 181 रन का टारगेट, सूर्या ने जड़ी फिफ्टी
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 20 और दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है.
रायन रिकलटन (फोटो-IPL)
MI vs DC: आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए यह मुकाबला दोनों टीम के लिए अहम है. अब तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले प्लेऑप में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, आज अगर मुंबई की जीत हासिल कर लेती है. तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 20 और दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है. इस सीजन खेले गए पिछले मैच में भी मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया था.
देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स…