MI vs KKR: आज मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, पहली जीत की तलाश में हार्दिक ब्रिगेड, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी
मुंबई बनाम कोलकाता
MI vs KKR: आज आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश है. वहीं, कोलकाता पहला मैच गवाने के बाद राजस्थान को हराकर लय में वापस आ चुकी है. दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. इस मैच में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. कोलकाता में सुनील नरेन की वापसी होने के साथ मुंबई में भी एक-दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
दोनों टीम कर सकती हैं प्लेइंग इलेवन में बदलाव
सीजन की पहली जीत की तलाश कर रही मुंबई इंडियंस पहले घरेलू मुकाबले में टीम बदल सकती है. पिछले मैच का हिस्सा रहे मुजीब उर रहमान की जगह दमदार बल्लेबाज बिल जैक्स को टीम में एंट्री का मौका मिल सकता है. मुंबई की बल्लेबाजी ने अब तक खेले दो मैचों में बुरी तरह निराश किया है. वहीं, गेंदबाजी दमदार रही. बल्ले से रोहित और रिकलटन पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. अब तक खेले दो मैचों में टीम को आक्रामक शुरुआत नहीं दे पाए हैं.
वहीं, दूसरी और केकेआर में ऑलराउंडर सुनील नरेन की वापसी हो सकती है. मोईन अली को इस मैच से बाहर किया जा सकता है. केकेआर अपने पिछले मुकाबले में लय में दिखी थी. सुनील नरेन की वापसी से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. इस मैच में संभावना है कि रसल गेंदबाजी करते नजर आएं. अगर ऐसा होता है तो कप्तान अजिंक्य रहाणे को गेंदबाजी में एक और कारगर ऑप्शन मिल जाएगा.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 34 मैच खेल गए. जिनमें से मुंबई ने 23 मैचों में केकेआर को मात दी है. वहीं, केकेआर केवल 11 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है. इन आंकड़ों में मुंबई का कोलकाता पर दबदबा साफ देखा जा सकता है. लेकिन पिछले तीन सालों में केकेआर ने मुंबई को चौंकाया है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 4 में केकेआर को जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद रियान पराग को लगा बड़ा झटका, इस कारण बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
एमआई: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.
केकेआर: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.