MI vs LSG: मुंबई की दमदार जीत, लखनऊ को 54 रनों के बड़े अंतर से दी मात

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. जिनमें से लखनऊ ने 6 औप मुंबई को केवल एक मैच में जीत मिली है.
MI

मुंबई इंडियंस (फोटो-IPL)

MI vs LSG: आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मैच खेला गया. मुंबई ने एकतरफा मुकाबले में लखनऊ को 54 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 216 रनों का बड़ा टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी लखनऊ केवल 161 रन ही बना सकी और मैच 54 रन से गवा दिया.

मुंबई की दमदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए. रायन रिकलटन ने 58 और सुर्यकुमार यादव ने 54 रन की दमदार पारियां खेली. आखिर में नमन धीर (22) और कॉर्बिन बॉश (20) ने टीम के स्कोर को 215 तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए आवेश खान और मयंक यादव ने 2-2 विकेट झटके.

लखनऊ के बल्लेबाजों ने डाले हथियार

रनचेज में लखनऊ की शुरुआत खराब रही. मारक्रम सस्ते में आउट हो गए. कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. मुंबई की गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके. मार्श (34), पूरन (27), मिलर (24) और बडोनी (35) को शुरुआत मिली पर बड़ा सकोर नहीं बना सके. मुंबई के लिए बुमराह ने 4 और बोल्ट ने 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: MI vs LSG: PSL को ठुकराकर IPL को चुनने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का दमदार डेब्यू, पहले मैच में बल्ले से दिखाया कमाल

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा

ज़रूर पढ़ें